State Level Yoga Competetion 25-27 April 2022

Home / State Level Yoga Competetion 25-27 April 2022


State Level Yoga Competetion 25-27 April 2022

देव संस्कृति विश्वविद्यालय सांकरा दुर्ग छत्तीसगढ़ योग विभाग के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता सहयोग सम्मेलन मे सहभागिता निभाई।

देव संस्कृति विश्वविद्यालय के योग विभाग के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ योग आयोग के पंचम् स्थापना दिवस के अवसर पर 25 से 27 अपैल को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता सहयोग सम्मेलन में भाग लिया।
प्रथम दिवस के उद्घाटन सत्र में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के योग विभाग के 18 विद्यार्थियों ने भागीदारी की।

द्वितिय दिवस मे प्रातः आयोजित सूर्य नमस्कार एवं विशेष योगाभ्यास (हास्ययोग, सूक्ष्मव्यायाम) मे भी भागीदारी की साथ ही प्रतियोगिता के अंर्तगत योग विभाग के सहायक अध्यापक आनंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व मे 19 वर्ष से अधिक बालक , बालिका समुह वर्ग कीे प्रतियोगिता मे एकल रुप से 12 विद्याार्थियों ने प्रतिभाग किया। कई विभिन्न संस्थानो के विद्यार्थियों ने संगीत और कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के तृतीय एवं अंतिम दिवस में सामुहिक योगासन प्रतियोगिता में विभाग की सहायिका अध्यापिका तारा पटेल जी के मार्गदर्शन में 7 विद्याार्थियों ने सामुहिक प्रतियोगिता का प्रर्दशन किया। प्रत्येक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी महत्वपूर्ण भुमिका निभाई।
छत्तीसगढ़ योग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा जी ने विद्याार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना कर प्रतिभाग के लिए विद्याार्थियों और विभाग की प्रशंसा कर प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किया।
विभागाध्यक्ष योग विभाग डाॅ. रंजना मिश्रा जी ने विद्याार्थियों को निरंतर साधना कर प्रतिभा परिष्कार करने के लिए प्रेरित किया। 
विद्यार्थियों शोधार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा किये गये प्रयासों के लिए देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ. प्रणव पण्ड्या जी ने कुलपति डाॅ. दीपक शर्मा, प्रतिकुलपति डाॅ. चिन्मय पण्ड्या कुलसचिव डाॅ. वरुण गंजीर, उपकुलसचिव प्रांशु कुमार मौर्य के साथ संस्थान के समस्त शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाॅफ को शुभकामनाएं दी एवं उन्हें भविष्य के लिए अभिप्रेरित किया।