Geeta Jayanti

Home / Geeta Jayanti


Geeta Jayanti

दिनांक 04/12/2022 दिन रविवार को दोपहर 1:30 को देव संस्कृति विश्वविद्यालय सांकरा में गीता जयंती पर्व तृतीय वर्ष का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ गायत्री महामन्त्र से किया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान डॉ. परदेशी राम वर्मा जी छत्तीसगढ़ के प्रसिद्द साहित्यकार उपस्थित थे जिनका सम्मान साल एवं श्रीफल से श्री ब्रह्मर्षि कुमार कैवर्त (विधिक सलाहकार) द्वारा किया गया एवं विशेष अतिथि श्रीमान बसंत कुमार वर्मा ब्लाक समन्वय नवागढ़ जिला बेमेतरा का सम्मान गायत्री मन्त्र दुपट्टा से श्री जामवंत पटेल (समयदानी) द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा गीतों की प्रस्तुति दी गयी, साथ ही प्रसिद्द साहित्यकार डॉ. परदेशी राम वर्मा के माध्यम से “एक दिवसीय निः शुल्क समन्वित (इंटीग्रेटेड) योग शिविर” का प्रमाण पत्र विद्यार्थियों को प्रदान किया गया |

                  साहित्यकार डॉ. परदेशी राम वर्मा द्वारा सम्पादकीय साहित्य “आगमन-21” अक्टूबर दिसम्बर 2022 को देव संस्कृति विश्वविद्यालय सांकरा के निदेशक एवं समाजसेवी श्री  वासुदेव शर्मा जी को भेट किया गया, तद्दउपरान्त शांति पाठ के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा समयदानी श्री राम लाल जी यादव द्वारा की गयी | उक्त कार्यक्रम में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे |