Teacher's Day 2022
5 सितम्बर २०२२ को भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति,
दितीय राट्रपति, प्रख्यात शिक्षक, महान दार्शनिक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के
जन्मदिन के उपलक्ष्य पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन किया
गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के निर्देशक श्री वासुदेवप्रसाद शर्मा
के द्वारा दीप प्रजवलन और वैदिक मंत्र के साथ किया, विद्यार्थियों ने स्वागत गीत
के साथ शिक्षको का अभिनन्दन किया | निर्देशक श्री वासुदेव प्रसाद शर्मा जी तथा
कुलसचिव श्री वरुण गंजीर जी ने सभी शिक्षको और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए,
शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षको के योगदान, शिक्षक के द्वारा विद्यार्थियों के
भविष्य निर्माण के साथ ही विभिन्य सामाजिक तथा धार्मिक कार्यो में भी छात्रों के
मानसिक और शारीरिक विकास की बात कही | इस कार्यक्रम मे श्री ब्राम्हर्षि कैवर्त जी,
श्री
प्रांशु कुमार मौर्य, कु. रोहिणी साहू, कु. मनीषा
माहुले, श्रीमती आरती यादव, श्री भागवत शिवहरे, कु.
आयपा कुमारी, श्री प्रणय तिवारी, कु. डिलेश्वरी
साहू, कु. रजनी सहारे, कु. डोमेश्वरी साहू, श्री
शैलेश कुमार, श्री शिवचरण, श्री आनंद,
कु.
आकांक्षा, डॉ. वंदना राजपूत आदि शिक्षकगण उपस्थित थे | विद्यार्थियों
द्वारा शिक्षकों संग विशेष पल को याद कर कार्यक्रम की समाप्ति की गयी |