Jila Stariy Yogasan Khel Pratiyogita
कल दिनांक 25.08.2022 को देव संस्कृति विश्वविद्यालय, सांकरा में अध्ययनरत
एम.एस.सी योगा & नेचुरोपैथी की प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु. नेहा नायक को National Yogasana Sports Federation Competetion
के द्वारा आयोजित “जिला
स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता 2022”, में सीनियर ग्रुप के अंतर्गत Treditional Yoga , Artistic Yoga में प्रदर्शन पर प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है
और उन्हें स्टेट लेवल हेतु चयनित भी किया गया | यह प्रतियोगिता Government Higher Secondary School, खट्टी जिला-महासमुंद (छ.ग) में आयोजित की गयी थी जिसमे लगभग 100 प्रतिभागी
उपस्थित थे | विश्वविद्यालय के कुल्सचिव श्री वरुण गंजिर, निदेशक वासुदेव प्रसाद
शर्मा, कार्यालय अधीक्षक श्री ब्रम्हर्षि , सहायक प्रोफेसर, प्रोफेसर, द्वारा छात्रा कु. नेहा नायक को उज्जवल
भविष्य की शुभकामनाए दी गयी है |