World Environment Day

Home / World Environment Day


World Environment Day


देव संस्कृति विश्वविद्यालय सांकरा ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस दिनांक 05 जून को देव संस्कृति विश्वविद्यालय, सांकरा, दुर्ग छत्तीसगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस 2022 के अवसर पर पर्यावरणसप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें यूनिवर्सिटी के कुलसचिव श्री वरुण गंजीर के द्वारा यूनिवर्सिटी कैंपस में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही यूनिवर्सिटी के अन्य स्टाफ के द्वारा भी यूनिवर्सिटी कैंपस में विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। साथ ही पर्यावरण सप्ताह में यूनिवर्सिटी के स्टाफ द्वारा संकल्प लिया गया कि इस सप्ताह वे यूनिवर्सिटी आगमन के लिए साइकल अथवा इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग कर यूनिवर्सिटी में आवागमन करेंगे। यूनिवर्सिटी में कार्यरत बहुत से शिक्षक गणों के द्वारा इस पर्यावरण सप्ताह में साईकिल का उपयोग करते हुए यूनिवर्सिटी में आवागमन हेतु उपयोग किया एवं अन्य लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग यूनिवर्सिटी के आवागमन हेतु किया । इस नवीन मुहिम के लिए यूनिवर्सिटी के निदेशक श्री वासुदेव शर्मा जी, कुलपति श्री दीपक शर्मा एवं यूनिवर्सिटी के कुलसचिव श्री वरुण गंजीर जी के द्वारा सभी शिक्षकगणों की सराहना की ।