Dvitiy shapath samaroh

Home / Dvitiy shapath samaroh


Dvitiy shapath samaroh

दिनांक 17/10/2021 को दोपहर 1 बजे विश्वविद्यालय परिसर में समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की आम बैठक रखी गईजिसमे दिए गये एजेन्डा का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।  

प्रस्ताव 1- विश्वविद्यालय की कुलाधिपति नियुक्ति हेतु
निर्णय - समिति के सदस्यों द्वारा डॉ. प्रणव पण्डया जी को पुनः कुलाधिपति बनाने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया |
प्रस्ताव 2. विश्वविद्यालय परिसर में बालक छात्रावास, कैन्टीन एवं समागार बनाने संबंधी प्रस्ताव करने प्रस्ताव पारित किया गया ।
निर्णय - सर्वसम्मति से उक्त प्रस्ताव पारित किये गये यथासंभव अधोसंरचना विस्तार हेतु कार्य 
प्रस्ताव 3 विश्वविद्यालय में रिक्त पदों पर भर्ती संबंधी प्रस्ताव।
 निर्णय- प्रस्ताव पारित किया गया।
प्रस्ताव 4 विश्वविद्यालय के लेखा-जोखा संबंधी प्रस्ताव।
निर्णय - आय-व्यय का लेखा-जोखा समिति के सदस्यों के पास रखा गया जिसे सर्व सम्मति से पास किया गया।
 प्रस्ताव 5 विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में प्रस्ताव
निर्णय- इस संबंध में समिति द्वारा UGC से संबंधता संबंधित प्रस्ताव, इंटर्नशिप संबंधी प्रस्ताव, प्लेसमेंट संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया।
प्रस्ताव 6 खेलकूद बागवानी एवं शोध कराने संबंधी ।
निर्णय- इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया।