Aazadi ka 75va amrit mahotsav (international webinar)
देव संस्कृति विश्वविद्यालय सांकरा कुम्हारी जिला दुर्ग में आजादी का अमृत महोत्सव 28.09.2021 को बड़े ही उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शिक्षा विभाग भारत सरकार की पहल पर एवं छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनयामक आयोग रायपुर छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में यह आयोजन किया गया
विश्वविद्यालय के व्यवस्थापक श्री वासुदेव प्रसाद शर्मा ने बताया की देव संस्कृति विश्वविद्यालय अखिल विश्व गायत्री परिवार की एक शाखा के रूप में है जो पंडित श्री राम शर्मा आचार्य के सिद्धांतों के अनुसार एवं सनातन भारतीय संस्कृति के उद्देश्यों को साकार कर रहा है। निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग की पहल पर इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रज्ञा गीत, वेबिनार एवं नशा मुक्ति के विषय पर नुक्कड़ नाटक तथा छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। जिसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति एवं धर्म विज्ञान आध्यात्म एवं चरित्र निर्माण पर बल दिया गया इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. कुबेर सिंह गुरुपंच तथा विश्वविद्यालय के सभी
प्राध्यापक गण उपस्थित थे।
@l@