DEEKSHARAMBH SAMAROH 2024

Home / DEEKSHARAMBH SAMAROH 2024


DEEKSHARAMBH SAMAROH 2024

देव संस्कृति विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आगाज

सांकरा दुर्ग- देव संस्कृति विश्वविद्यालय सांकराकुम्हारीदुर्ग (छ.ग.) में दीक्षारंभ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया इसमें प्रवेशित छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावको का अभिवंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वासुदेव प्रसाद शर्मा (निदेशक) देव संस्कृति विश्वविद्यालय सांकरा तथा अध्यक्षता डाॅ. कुबेर सिंह गुरुपंच कुलसचिव रहे। कार्यक्रम में श्री शर्मा जी ने एन.ई.पी. 2020 के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा कुलसचिव ने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में नैतिक मूल्य एवं छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शोध बहुत आवश्यक है तथा प्रत्येक विषय में बहुआयामी दृष्टिकोण से सृजनात्मक क्षमता का विकास होगा। इस दीक्षारंभ कार्यक्रम में छात्रों के लिए रंगोलीनिबंध प्रतियोगिता,   पोस्टर प्रतियोगितापरिचर्चा आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया |