DEEKSHARAMBH SAMAROH 2024

Home / DEEKSHARAMBH SAMAROH 2024


DEEKSHARAMBH SAMAROH 2024

देव संस्कृति विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आगाज

सांकरा दुर्ग- देव संस्कृति विश्वविद्यालय सांकरा, कुम्हारी, दुर्ग (छ.ग.) में दीक्षारंभ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया इसमें प्रवेशित छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावको का अभिवंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वासुदेव प्रसाद शर्मा (निदेशक) देव संस्कृति विश्वविद्यालय सांकरा तथा अध्यक्षता डाॅ. कुबेर सिंह गुरुपंच कुलसचिव रहे। कार्यक्रम में श्री शर्मा जी ने एन.ई.पी. 2020 के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा कुलसचिव ने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में नैतिक मूल्य एवं छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शोध बहुत आवश्यक है तथा प्रत्येक विषय में बहुआयामी दृष्टिकोण से सृजनात्मक क्षमता का विकास होगा। इस दीक्षारंभ कार्यक्रम में छात्रों के लिए रंगोली, निबंध प्रतियोगिता,     पोस्टर  प्रतियोगिता, परिचर्चा आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें रंगोली में खुशी डनसेना एवं गुलाब साहू प्रथम स्थान और वेदिका द्वितीय स्थान रहे, निबंध में गीताजंली साहू प्रथम एवं ममता द्वितीय स्थान रहे, पोस्टर प्रतियोगिता में रश्मि देवांगन प्रथम और दूतेश साहू द्वितीय स्थान रहे, परिचर्चा में विद्याभूषण राजवाड़े प्रथम और गीतांजली साहू द्वितीय स्थान रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. डिलेश्वरी एवं आभार प्रदर्शन आरती यादव द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक के रुप में विभिन्न विधाओं में रजनी सहारे, रोहिणी साहू, आरती यादव, आनंद ताम्रकार का योगदान सराहनीय रहा। दीक्षारंभ कार्यक्रम में समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाॅफ की सक्रिय भागीदारी रही जिसमें आयपा, सोनम, चित्ररेखा एवं सभी छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट सहयोग रहा। विश्वविद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दिए हैं।